December 27, 2024

एसडीएम ने की महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा

0

भोरंज / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

बाल विकास परियोजना भोरंज की खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। 

इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि बाल विकास परियोजना भोरंज के अंतर्गत 233 आंगनबाड़ी केंद्र और एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। इन केंद्रों के माध्यम से पूरक पोषाहार के अलावा अनौपचारिक पूर्वशाला शिक्षा, प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा परामर्श सेवाएं भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि भोरंज खंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस वित्त वर्ष में अभी तक 20 गरीब लड़कियों की शादी के लिए 9 लाख 76 हजार रुपये की धनराशि दी जा चुकी है। मदर टैैरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 6.44 लाख रुपये, बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 1.08 लाख रुपये, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत इस वित्त वर्ष में अभी तक 1724 पात्र लाभार्थियों को 74.54 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है।

पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत 6 माह से 6 वर्ष तक के 3361 बच्चों बच्चों, 991 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा स्कूल छोड़ चुकी 11 से 14 वर्ष तक आयु की दो किशोरियों को लाभान्वित किया गया है। बैठक के दौरान एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंच सके। 

बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार, स्वास्थ्य शिक्षक अमरजीत शर्मा, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुखदेव सिंह, खाद्य निरीक्षक अनीश ठाकुर और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *