नालागढ़ / 22 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
कोविड-19 से संबंधित पांच मामले आने के कारण भोजिया डेंटल कॉलेज भुड आगामी 26 दिसंबर तक बंद रहेगा। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी (ना) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे तथा इस दौरान किसी भी व्यक्ति का भोजिया डेंटल कॉलेज परिसर में आना-जाना वर्जित रहेगा।
महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 3 की तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए एसडीएम नालागढ़ ने स्पष्ट किया है कि भोजिया डेंटल कॉलेज भुड के चिकित्सकों, छात्रों व स्टाफ सदस्यों के प्राइमरी तथा सेकेंडरी संपर्क में आए व्यक्तियों की कोरोना संबंधी जांच के मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस विभाग के साथ निरंतर समन्वय स्थापित रखेंगे ताकि महामारी को अन्य व्यक्तियों अथवा स्थानों में फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि डेंटल कॉलेज भुड के कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आया कोई भी छात्र अथवा स्टॉफ सदस्य कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात ही अपनी ड्यूटी पर आ सकेगा। उन्होंने बताया कि आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे तथा तब तक जारी रहेंगे जब तक कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच संबंधी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।