Site icon NewSuperBharat

भोडिया खेड़ा महाविद्यालय में आयोजित इग्नू परीक्षाओं का प्राचार्या ने किया निरीक्षण


फतेहाबाद / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ा खेड़ा में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना बिश्नोई ने निरीक्षण किया व कोविड-19 के अन्तर्गत जारी निर्देशों की पालना के लिए परीक्षा केंद्र अधीक्षक प्रो. सीता राम शर्मा को दिशा निर्देश दिए।


परीक्षा केंद्र अधीक्षक प्रो. सीता राम शर्मा ने बताया की महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की परीक्षाए केंद्र नंबर 1031 के माध्यम से आयोजित करवाई जा रही है। उन्होंने बताया की कोविड-19 के निर्देशानुसार प्रत्येक कमरे में 30 परीक्षार्थी बैठाए गए है। प्रत्येक परीक्षार्थी को निर्देश दिए गए है कि वे फेस मास्क पहनकर आए तथा दूसरी जरूरी चीजें जैसे सैनिटाइजर, पीने का पानी आदि की व्यवस्था करना उनकी स्वयं की जिम्मेदारी है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी को सैनिटाइज किया जा रहा है।

कोविड-19 के बचाव के लिए परीक्षार्थियों में उचित दूरी बनाए रखने के लिए प्राध्यापकों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं 8 फरवरी 2021 से प्रारम्भ हुई थी तथा प्रातकालीन व सांध्यकालीन दोनों सत्र में ये परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रही है। इस मौके पर यामिनी शर्मा, डॉ. विजय सिंह, प्रो. बहादुर सिंह, प्रो. कपिल देव, प्रो. संदीप कुमार, प्रोमिला व भतेरी मौजूद रहे।

Exit mobile version