Site icon NewSuperBharat

भजवानी पुल का शीघ्र हो निर्माण –अधिवक्ता सुमन

भजवानी पुल का शीघ्र हो निर्माण –अधिवक्ता सुमन

घुमारवीं / पवन चेंदेल


जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता सुमन सिंह चंदेल ने भजवाणी पुल के पुनर्निर्माण की मांग का समर्थन करते हुए घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग से मांग की है कि इस पुल के पुनर्निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि भजवाणी पुल का निर्माण तत्कालीन राजा अमरचंद ने सन 1888 में एक अंग्रेज इंजीनियर की देखरेख में करवाया था। उस पुल का प्रयोग कहलूर रियासत के सभी लोग किया करते थे लेकिन दुर्भाग्यवश गोविंद सागर झील बनने के उपरांत इस पुल का अस्तित्व ही समाप्त हो गया था। सुमन सिंह चंदेल ने कहा कि इस पुल का पुनर्निर्माण किया जाना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि कंदरौर पुल से गुजरने वाले वाहनों की संख्या तो कम हो जाएगी साथ ही साथ इस पुल के निर्माण से गेहड़वीं, झंडुता, ऋषिकेश, विजयपुर, अमरपुर, सुन्हाणी, बरठींं, भगेड़, घुमारवीं आदि क्षेत्रों से आने जाने वाले लोगों के लिए बिलासपुर शहर की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से बिलासपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों घुमारवीं, सदर तथा झंडुता के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों व पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आग्रह किया है कि यदि सरकार की माली हालत किन्ही कारणों से इस कार्य के निर्माण में बाधक है तो लोगों को इसमें दिल खोलकर अंशदान करना चाहिए। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी अनुरोध किया है कि जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपने जन्म दिवस पर लोगों से उपहार ना लेकर पालमपुर में विवेकानंद ट्रस्ट हॉस्पिटल बनाने के लिए चंदा इकट्ठा किया था उसी तर्ज पर जगत प्रकाश नड्डा भी इस पुल के पुनर्निर्माण के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा करवाएं ताकि इस बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण हो सके।

Exit mobile version