November 24, 2024

जल जीवन मिशन के तहत मनाया जाएगा हर घर जल उत्सव : शर्मा चंद लाली

0

भट्टू कलां / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जन स्वास्थ्य आभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने शनिवार को भट्टू कलां के रेस्ट हाउस में कर्मचारियों व सक्षम युवाओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एक से 7 अगस्त तक जिले की सभी पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सभी ग्राम सभाओं में वीडियो बनाई जाएगी जोकि भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सक्षम युवाओं की मदद से जिले के पीने के पानी के सभी कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी उपभोक्ताओं से भी अपील है कि इस संबंध में सभी सक्षम युवाओं का सहयोग करें, ताकि फतेहाबाद जिले के सभी घरों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा सके। अब तक फतेहाबाद जिला परिवार पहचान पत्र को जोडऩे में दूसरे स्थान पर चल रहा है।

इसके साथ-साथ सक्षम युवा गांव-गांव जाकर उन घरों को भी चयनित करेंगे, जिन घरों में पीने के पानी के नलों पर बंद करने वाली टेप नहीं लगी हुई, ताकि उन सभी घरों में टेप लगवाई जा सके और जिन घरों में पीने का पानी नहीं पहुंचता उन घरों में पीने का पानी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि गांव में जितनी भी लीकेज है उनको भी इस अभियान के दौरान चयनित करके ठीक करवाया जाएगा।

बैठक में खंड संयोजक शमशेर सिंह, मोनिका रानी, रेखा रानी, एकता रानी, सुमन रानी, सरोज, मधु, प्रियंका, किरण परवीन राना, किरणपाल, निशु, कैलाश कौर, रिंपी, नीतू, सुमन रानी, सुनीता रानी, मुकेश कुमारी, सुमन सिहाग, अंजू बाला, मंजू रानी, मधु रानी, सावित्री, प्रियंका रानी, नरेंद्र कुमार, सचिन कुमार आदि सक्षम युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *