November 23, 2024

विधायक दुड़ाराम व ब्लॉक समिति चैयरमेन सुनील माचरा ने बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा

0

भट्टू कलां ब्लॉक समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते विधायक दुड़ाराम व ब्लॉक समिति चैयरमेन सुनील माचरा व अन्य।

भट्टू कलां / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधायक दुड़ाराम ने वीरवार को भट्टू क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भट्टू कलां के कार्यालय में विकास कार्यों से संबंधित आयोजित बैठक में विशेष तौर से भाग लिया। बैठक में विधायक दुड़ाराम, ब्लॉक समिति चैयरमेन सुनील माचरा, वाइस चैयरमेन वीना बजाज, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच उपस्थित रहे। विधायक तथा चैयरमेन ने ब्लॉक समिति भट्टू कलां द्वारा करवाए गए पिछले कार्यों की समीक्षा की।

विधायक दुड़ाराम व ब्लॉक समिति चैयरमेन सुनील माचरा, वाइस चैयरमेन वीना बजाज ने भट्टू खंड के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत 70 लाख रुपये की राशि ब्लॉक समिति सदस्यों की मांग अनुसार विकास कार्यों के लिए वितरित की। भट्टू खंड के विभिन्न गांवों में 33 लाख रुपये से नई गलियों का निर्माण, 37 लाख रुपये से गांवों के अन्य चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों बारे चर्चा की और कहा कि चले रहे विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएं। इसके अलावा भविष्य में करवाए जाने वाले विकास कार्यों का एस्टीमेट बनाकर संबंधित विभाग के मुख्यालय को भिजवाया जाए ताकि स्वीकृति लेकर कार्य शुरू करवाए जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि चल रहे विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाए।

विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में चहुुंमुखी विकास करवाते हुए जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित किया है। इसके अलावा आमजन मानस को विभिन्न प्रकार की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ नागरिकों को देने का काम करें। उन्होंने आमजन मानस की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए।

विधायक ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना हमारा परम कर्तव्य है। सभी विभाग उनके कार्यालयों में आने वाले नागरिकों से मधुर व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें। विधायक ने नागरिकों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करने बारे आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *