Site icon NewSuperBharat

परीक्षा परिणाम में देरी से भटोली कालेज के परेशान बीबीए छात्र छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी ।

अजोली / पंकज श्री विष्णु सनातन धर्म महाविद्यालय (भटोली कॉलेज) के बीबीए के छात्रों ने कॉलेज प्रसाशन के खिलाफ नारे वाजी कर खूब भड़ास निकाली, छात्रों का आरोप है कि आज जबकि वह पांचवे समैस्टर में पहुंच चुके है और उनका पहले समैस्टर का रिजल्ट नही आया है,बेबसाइड पे जब रिजल्ट देखते है तो वहां दो स्टार नजर आते है जिसका मतलब होता है कि कॉलेज की तरफ से भेजी गई जानकारी में कोई कमी है,इस उपलक्ष में छात्र कई वार प्रिंसिपल नरेश बाला से मिल चुके है और हर वार उनको जहि कहा जाता था कि जल्द ही रिजल्ट आ जाएगा।लेकिन आज जबकि पांचवे समैस्टर के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि आगई है उसके वावजूद भी रिजल्ट नही आया जिसके कारण वह फार्म नही भर सकते, और कॉलेज प्रसाशन की लापरवाही के कारण उनका एक साल बर्वाद हो रहा है। इसी समस्या को लेकर छात्र शुक्रवार को डी सी ऊना के पास भी गए थे वहां उन्हें कहा गया कि आप अभी अंतिम दिन के कुछ घंटे पहले मेरे पास आ रहे हों तो मैं अब कुछ नही कर सकता ।उधर कॉलेज प्रिंसिपल श्री मति नरेश वाला से सम्पर्क करना चाहा तो वह आज किसी कार्य वश कॉलेज में नही थी जबकि उपप्रधान आचर्य एस एस राणा ने कहा सुरिडेन्ट रिटायर हो चुके है उन्होंने अपने स्टोर और अलमारी की चाबी जमा नही करवाई जिस कारण इन छात्रों का क्या स्टेट्स है हमे नही मालूम हम दोवारा उनसे संपर्क करके चाबी मंगवाने की कोशिश कर रहे है।जबकि छात्रों का कहना है कि अगर कॉलेज की गलती से उनका एक साल खराब होता है तो उनके पास कॉलेज प्रसाशन के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के इलावा दूसरां और कोई रास्ता नही है ,जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रसाशन की होगी।इस अवसर पर अनामिका जोशी, नेहा जसवाल, नेहा राजपूत, आँचल, अंकित दिवेदी, अभिषेक कुमार, सुधांशु, आकाश, नितिन,अंकित चौधरी,नीतीश कपिला,राहुल, पल्लवी शर्मा के साथ अन्य छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version