भटोली कॉलेज के विद्यार्थीओं ने संगीत में किया उम्दा प्रदर्शन ।
ऊना/ एन एस बी न्यूज़। रोहड़ू में आयोजित अंतर महाविद्यालय संगीत प्रतियोगिता में एसवीएसडी कालेज भटोली के विद्यार्थीओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 46 महाविद्यालयों के विद्यार्थीओं ने भाग लिया। कालेज के संगीत विभाग के प्रभारी प्रोफेसर परम् हंस आहूजा के नेतृत्व में निशांत ने लोकगीत में दूसरा स्थान, भानु कौशल ने शास्त्रीय संगीत में तीसरा स्थान हासिल किया है। इन प्रस्तुतियों में तबला इंस्ट्रक्टर नंद लाल व भूपिंदर,लखबीर व जसविंदर ने सहायक वादकों की भूमिका निभाई। कालेज पहुंचने पर प्राचार्य नरेश वाला ने विद्यार्थीओं को बधाई दी व भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।