January 11, 2025

भाट ब्राह्मण कल्याण सभा की राजगढ ईकाई द्वारा यहा एक बैठक का आयोजन

0

राजगढ / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

भाट ब्राह्मण कल्याण सभा की राजगढ ईकाई द्वारा यहा एक बैठक का आयोजन किया बैठक की अध्यक्षता ईकाई के अध्यक्ष विजय भारद्भाज द्वारा की गई बैठक मे सरकार का उनकी उस मांग को पूरा करने के लिए धन्यवाद किया गया जिसमे सभा द्वारा औ बी सी प्रमाणपत्र की समय अवधि एक साल से बढा कर  पांच साल करने की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को अवश्य दिशानिर्देश दिये गये है इसके साथ साथ सरकार से यह भी मांग की गई कि पंचायत चुनाव के लिए औ बी सी को भी आरक्षण दिया जाये इस बैठक मे राजगढ क्षेत्र मे जौनो के गठन की प्रक्रिया को गति देने व इसको जल्द पूरा करने पर बल दिया गया इस बेठक मे सुनील शर्मा ,रविदत, सोमदत,अरूण वशिष्ट ,रविदत भारद्वाज,वीरैद्र,देवदत,नरैद्र आदि ने भाग लिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *