भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश मंडल झंडुत्ता जिला बिलासपुर के प्रशिक्षण शिविर का समापन
बिलासपुर / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश मंडल झंडुत्ता जिला बिलासपुर के प्रशिक्षण शिविर का समापन श्री जीत राम कटवाल माननीय विधायक ने किया दो दिवशीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन श्री राजेंद्र गर्ग माननीय मंत्री खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री 24 फरवरी को किया थाA प्रशिक्षण शिविर में झंडुत्ता मंडल के 100 सदस्य एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें मंडल पदाधिकारी-13 मंडल कार्यकारिणी के 20 जिला कार्यकारिणी के 10 मंडल मोर्चा के पांच अध्यक्ष महामंत्री 10 ग्राम केंद्र अध्यक्ष 36 पंचायत समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष-2 जिला परिषद-1 नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष-2 ने भाग लिया श्री रणधीर शर्मा मुख्य प्रवक्ता भाजपा ने भाजपा का इतिहास विकास एवं 2014 के बाद आया भाजपा में बदलाव श्री नवीन शर्मा ने आगामी योजनाओं की जानकारी, श्री अक्षय शर्मा ने सोशल मीडिया का उपयोग, श्री त्रिलोक जमवाल ने अपना बूत सबसे मजबूत श्री राजेंद्र गर्ग माननीय मंत्री जी ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन में हमारी भूमिका हुआ व्यक्तित्व विकास श्री राकेश गौतम हमारा विचारों और भी परिवार डॉ सीमा ठाकुर महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए
श्री जीत राम कटवाल ने समापन समारोह पर अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जब से भाजपा केंद्र में सत्ता में आई है और श्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है पांच साल सत्ता में रहने के बाद भी 2019 में पुन: श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और 303 सीटें जीती भाजपा की कर्मठता ईमानदारी कर्तव्य परायणता का परिणाम है अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की है हिमाचल प्रदेश में भी मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने अनेक जन हितैषी योजनाएं शुरू की है आज हिमाचल प्रदेश सरकार चंहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है झंडुता विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश में एक आदर्श चुनाव क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है
उन्होंने कहा की झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की डी पी आर तैयार करवाई तथा पूरे बजट का प्रावधान करवाया । उन्होंने कहा कि इन सभी विकासात्मक योजनाओं का काम शरू करवाया तथा पांच बर्ष के कार्यकाल में पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा । उन्होंने कहा अपने ही कार्यकाल में विकास की योजनाओं को आरम्भ कर लोंगो को समर्पित करना अपने आप मे विकास का दर्पण है उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित करवाया जा रहा है ।
उन्होंने बताया झंडुता विधान सभा क्षेत्र के कोटधार क्षेत्र सहित विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों को पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 55 करोड़ रूपए की स्वीकृति करवाई । उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में गोबिंद सागर झील से प्रतिदिन कुटवोंगड़ स्थान से 80 लाख लीटर पेयजल लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा । उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़को तथा 8 पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है । उन्होंने बताया कि 78 करोड़ रुपये की लागत से मेजर डिस्ट्रीक रोड़ (एम.डी.आर.) सड़क पनौल-झंडूता-जेजवीं वाया नंदनगराओं सड़क परियोजना तथा नंदनगराओं में 54 करोड़ रु से बनने बाले डबल लेन पुल के निर्माण कार्य प्रगति पर है। पालीटेक्निक कॉलेज कलोल के भवन के सधुरे पड़े कार्य को पूर्ण करवाया ।बरठीं में अटल आदर्श शिक्षा संस्थान में इसी शैक्षणिक सत्र में कक्षाएं आरंभ की जाएगी । गेहडवीं के बरसड में औद्योगिकक्षेत्र का शीघ्र आरभ किया जाएगा ।
मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह चंदेल ने अपने संबोधन में सभी पदाधिकारी से सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आव्हान किया तथा प्रत्येक कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित करने को कहा बैठक में मंडल महामंत्री गणेश चंदेल भी उपस्थित रहे ।