भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, धर्मशाला, जिला काँगड़ा (हि.प्र) ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के टोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाले खिलाडियों के साथ संवाद का लाइव प्रसारण देखने के लिए किया आयोजन
शिमला / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत
13 जुलाई 2021 को, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, धर्मशाला, जिला काँगड़ा (हि.प्र) ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के टोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाले खिलाडियों के साथ संवाद का लाइव प्रसारण देखने के लिए आयोजन किया। इस आयोजन में भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, धर्मशाला के समस्त प्रशिक्षक एवं कर्मचारियों ने उपस्थिति दी तथा जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षकों तथा 10 युवा खिलाडियों ने भी भाग लिया एवं सभी ने एक साथ मिल के माननीय प्रधानमंत्री जी के संवाद का लाइव प्रसारण देखा।
इस आयोजन के आरंभ में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। उसके बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाले कई दिग्गज खिलाडियों (पी.वी सिन्धु, मैरी कॉम, दुती चंद, विनेश फोगट, सानिया मिर्ज़ा) के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं सभी खिलाडियों को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने के खेल के महत्व पर ज़ोर दिया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा, कि टोक्यो ओलिंपिक जाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का अपना-अपना संघर्ष और वर्षों की कड़ी मेहनत का हिस्सा रहा है। प्रत्येक खिलाड़ी न केवल अपने लिए बल्कि देश के लिए वहां जा रहे हैं तथा देशवासियों से आगे आकर ओलिंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाडियों का तहेदिल से समर्थन करने का आह्वन किया। उन्होंने सभी एथलीटों से यह भी कहा कि जीतने का प्रेशर ले के नहीं खेलना है, बस अपना बेस्ट परफोर्म करना है।
इतिहास में पहली बार 126 भारतीय खिलाडियों का दल ओलिंपिक में भाग ले रहा है, जिसमे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर के युवा खिलाडी आशीष कुमार जो मुक्केबाजी (पुरुष 75 किग्रा) में प्रतिस्पर्धा करेंगे उनके साथ भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उनके पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और इसके बावजूद भी लक्ष्य पर डटे रहने पर उनकी तारीफ़ की। उन्होंने आशीष कुमार की सफलता का राज़ जाना और टोक्यो ओलिंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं।
अंत में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले सभी एथलीटों को ढेर सारी शुभकामनाएं दें के मीटिंग समाप्त की।
कार्यक्रम की छायाचित्र इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न हैं।