भरमौर / 13 अक्तूबर / महिंद्र पटियाल
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर में एक बार फिर जंगली भालुओं ने हमला बोला है, पंचायत प्रधान पूलन अनिता कपूर ने वताया की पूलन पंचायत के सिरडी गाँव में जंगली भालु द्वारा भेड पालक वीर सिंह पुत्र चतर सिंह गाँव पूलन डाकघर सिरडी की गरमुही नामक स्थान पर अपनी भेड बकरियों के साथ खेतों में वैठा था,
तभी मंगलवार रात लगभग तीन बजे जंगली भालु ने उनकी 10 भेड बकरियों को मौत के घाट उतार दिया व भेडो के बच्चों को भी अपना शिकार बना लिया, व उनकी 5-6 भेड बकरियों को लापता पाया गया, बन – रक्षक संजय कुमार व प्रधान अनिता कपूर ने घटना स्थल का मुआइना किया, व प्रशासन से प्रधान अनिता कपूर ने प्रभावित को हर संभव सहायता देने की मांग की