Site icon NewSuperBharat

भरमौर में रविवार देर शाम से शुरू हुई बारिश से स्थानीय किसान-बागवान हुए गदगद

भरमौर / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

भरमौर में रविवार देर शाम से शुरू हुई बारिश से स्थानीय किसान-बागवान गदगद हुए हैं और सोमवार को भी भरमौर की उपरी चोटियों पर ताजा बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है।

बारिश किसानों-बागवानो के लिए संजीवनी बन कर आई है विदित रहे कि इस समय सेब के पौधों पर पर फलावरिंग का दौर शुरू होने वाला है व गत वर्ष कम बर्फबारी से बागवानों को निराशा ही हाथ लगी है व इस बारिश से बागवानों को फिर से पैदावार होने की उम्मीद जगी है पिछले वर्ष भी सेब की कम पैदावार से बागवान निराश हुए थे भरमौर के लोगों का मुख्य व्यवसाय सेब उत्पादन का ही है क ई लोग इससे ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं सेब को भरमौर की आर्थिकी भी माना जाता है।

करोना महामारी के बीच भरमौर के लोगों का सेब उत्पादन ही एकमात्र आय का साधन है क्योंकि मणिमहेश यात्रा पर गत वर्ष भी करोना महामारी के बादल मंडरा रहे हैं पिछले वर्ष भी यात्रा न के बराबर थी जिससे स्थानीय लोगों, होटल व्यवसायियों, दुकानदारों, खच्चर मालिकों, की कमर टूटी है व पिछले वर्ष न तो सेब उत्पादन हुआ न ही मणिमहेश यात्रा चली।

स्थानीय बागवानों में बिनोद कुमार, सुरेश ठाकुर, तिलक राज, भगत राम, आदि का कहना है कि पिछले वर्ष तो बागवानों को निराशा ही हाथ लगी थी लेकिन गत वर्ष बागवान फिर से उत्पादन की उम्मीद लगाए बैठे है।भरमौर उपमंडल में बारिश गेंहू, मटर, सरसो, जौ, के लिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है जिससे कि किसानों को भी वेहतर पैदावार की उम्मीद जगी है।

Exit mobile version