Site icon NewSuperBharat

भारी बारिश से 1.78 करोड़ रुपये का नुक्सान

 हमीरपुर / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत

भारी बारिश के कारण जिला में पिछले 24 घटों के दौरान एक करोड़ 78 लाख रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जल शक्ति विभाग की विभिन्न पेयजल योजनाओं को एक करोड़ 77 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। इसके अलावा एक कच्चा मकान और 3 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

उधर, उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने खराब मौसम और लगातार बारिश को देखते हुए सभी जिलावासियों से विशेष ऐहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उपायुक्त ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को किसी भी तरह की आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिलावासियों से खराब मौसम में नदी-नालों तथा भू-स्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने तथा किसी भी तरह की आपात स्थिति की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर देने का आग्रह किया है।

Exit mobile version