भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार (आईएएस), संयुक्त सचिव एपी नागर तथा हरियाणा के पंचायती राज विभाग के निदेशक आरसी बिधान ने गांव पतरेहड़ी का किया दौरा
शहजादपुर / 19 फरवरी / न्यू सुपर भारत
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार (आईएएस), संयुक्त सचिव एपी नागर तथा हरियाणा के पंचायती राज विभाग के निदेशक आरसी बिधान ने गांव पतरेहड़ी का दौरा किया और ग्रामवासियों के साथ ग्रामीण विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने स्वामित्व योजना, स्पैशल डवलपमैंट प्लान, मॉर्डन विलेज, ग्रामीण विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने की चर्चा करते हुए। शिक्षा, स्वास्थ्य, कूपोषण को दूर करने के लिए संकल्प लेकर मिलकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य की योजना तैयार कर गावं को मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाए। उन्होंने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत गांव का नक्शा तैयार करने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा अपने सामने ड्रोन उड़वाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गांव के स्कूल में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार (आईएएस) ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना मेरी सम्पत्ति मेरा हक एक पायलेट परियोजना है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत वर्ष पंचायती राज दिवस पर शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में ड्रोन फ्लाईगं का कार्य अगले 3-4 महीने में सम्भवतया 15 अगस्त तक टाईटल डीड बनाने व वितरण करने का कार्य पूरा हो जाएगा। अभी तक प्रदेश में 450 गांवों में 38 हजार सम्पतिधारकों को यह टाईटल डीड वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत सम्पत्ति का मालिकाना हक प्राप्त करने वाले लोगों की अब बहुत सी मुश्किलों का समाधान होगा। इससे देश के लाखों लोग सशक्त होगें और ग्रामीण भारत में भू सम्पत्ति को वित्तीय सम्पत्ति के तौर पर इस्तेमाल करने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से भू सम्पत्ति मालिक के लिए अपनी सम्पत्ति पर लोन इत्यादि लेना आसान हो जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रिकॉर्ड ऑफ राईटस देने के लिए सम्पत्ति कार्ड का वितरण करना हैं। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के ड्रोन सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस योजना के लागू होने से गांव में विकास भी सुनियोजित तरीके से हो पाएगा और आत्मनिर्भर भारत बनने में यह योजना मददगार साबित होगी। उन्होंने ग्राम पंचायत व सरपंच से गावं के गंदे पानी की निकासी के समाधान, कूडा कचरा के प्रबंधन तथा गांव के आधुनिक तरीके से विकास को लेकर बातचीत की।
इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रमोद राणा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना शुरू करके देश के उन लाखों लोगों की उम्मीदों व आशाओं को पूरा किया गया है, जोकि अपने घर/भू सम्पत्ति का मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए सदैव स्वप्न देख रहे थे। इस योजना के लागू होने से उनके स्वप्न पूरे हुए हैं और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिलने से अब उन्हें बैंक लोन आदि कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि स्पैशल डैवलपमैंट प्लान चण्डीगढ के कॉलेज ऑफ आर्कीटैक्चर द्वारा तैयार किया गया है। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच प्रमोद राणा ने मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढाकर व श्रीमद भगवद गीता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्ति उपायुक्त प्रीति, एसडीएम डा. वैशाली शर्मा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डीडीपीओ रेणू जैन, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज नवदीप आनन्द, बीडीपीओं किन्नी गुप्ता, एसडीओ पंचायती राज साहिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी और अन्य गांवों के सरपंच मौजूद रहे।
बॉक्स- भारतीय सर्वेक्षण विभाग चण्डीगढ से डायरैक्टर प्रशांत कुमार ने मीडिया से वार्ता में बताया कि ड्रोन फ्लाईंग 40 से 50 मीनट में एक गांव कवर होता है और लगभग 1500 फोटो ड्रोन से ऊपर खीचीं जाती है जिनके आधार पर नक्शा तैयार किया जाता है।