November 25, 2024

भारत की आर्थिक उन्नति एवं शिक्षा में डॉ. बीआर अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान : डॉ. बांगड़

0

-उपायुक्त ने आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया

फतेहाबाद / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लघु सचिवालय के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।  


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, वकील, लेखक, चिंतक, दार्शनिक, भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता, महिलाओं के जीवनदाता, विश्व रत्न एवं महान विचारधारक थे। हम सभी को उन्हें नमन करना चाहिए और उनके द्वारा बताए हुए मार्ग तथा देशहित में किए गए कार्यों का अनुशरण करते हुए समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने केवल अनुसूचित वर्ग के लिए नहीं अपितु महिला, श्रमिक, दबे-कुचले सामाजिक रूप से पिछड़े सहित सभी वर्गों का उन्होंने समान दृष्टिï से भला किया। महिला जागरूकता, श्रम अधिकारों, काननू व देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, भारत की आर्थिक उन्नति एवं शिक्षा में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जाति-पाति व छूआछूत का दंश झेलते हुए वे कभी संघर्ष करने से घबराएं नहीं। जीवन की परिस्थितियों का उन्होंने वीरता से सामना किया और उस मुकाम तक पहुंचे, जहां ब्रिटिश हुकूमत भी उनके बनाए गए प्रस्तावों को मानने पर विवश हुई।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि हमें कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मजबूती एवं उत्साह से लडऩा होगा। सरकार व प्रशासन की हिदायतों का पालन करना होगा। अनुशासन एवं स्वच्छता अपनाकर हम सभी कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं। इसके लिए नागरिक सार्वजनिक स्थानों इक्_े न हो, फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों इत्यादि की पालना करें। नागरिक अपने घरों में ही रहे।

उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी उत्सव, पर्व, विवाह-शादी, पार्टी इत्यादि में शामिल न हो। इस दौरान नागरिक सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखे। उपायुक्त ने कहा कि आज हम सभी देशवासी महापुरूषों एवं देशभक्तों की बदौलत ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं और स्वतंत्रता का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी लाल चंद बिश्रोई, डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना, तहसीलदार रणविजय सिंह, भारतीय बाजीरंग बंजारा सुधार सभा के अध्यक्ष डॉ. राम स्वरूप सोतरिया, नौरंग लाल, डॉ. बीआर अंबेडकर मिशन के सदस्य सुरेश भट्टी, मास्टर सतबीर सिंह, मास्टर ईश्वर सिंह, डीएस अर्जुन सिंह जाखड़, तहसील कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंह, श्रवण कुमार, संदीप, संजय, प्रदीप, राजेश, महिला समाज सेविका नीलम, पुष्पा, निर्मला, अंकित संधू व आरके ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *