भनवाड़ पंचायत प्रधान ने पांच माह के वेतन देने की घोषणा

22 लाख 83 हजार 400 रुपये की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में भेंट की गई
सुंदरनगर / 28 मार्च / राजा ठाकुर
कोरोना वायरस की महामारी के चलते सरकार को आर्थिक सहयोग करने में पंचायत प्रधान भी आगे आए हैं। सुंदरनगर के भनवाड़ पंचायत प्रधान ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते मुख्य मंत्री राहत कोष में पांच माह के वेतन देने की घोषणा की है। पंचायत प्रधान एवं जिला सुंदरनगर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमरू राम ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते सरकार के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की माहवारी को लेकर पंचायत स्तर पर हर घर में सरकार के नियमों और निर्देशों की अनुपालना करते हुए लोगों से अपील की गई है, कि घरों में रहे और प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में संगठन के सहयोगियों को भी आगे आने का आह्वान किया है।