ऑफिसर कालोनी झज्जर के हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल को भंडारा
– हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को निकाली कलश यात्रा
– डीआईओ अमित बंसल सहित ऑफिसर कॉलोनी वासियों ने की आरती
झज्जर, 5अप्रैल
गुरूग्राम रोड स्थित आफिसर्ज कॉलोनी के हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भंडारे का आयोजन होगा। इसी उपलक्ष्य में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई और डीआईओ अमित बंसल सहित ऑफिसर कालोनी वासियों ने पूजा अरचना की। इसी यह जानकारी मन्दिर के सेवक अनिल कपूर ने दी।
अनिल कपूर ने सभी भक्तजनों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस अवसर पर आकर भंडारा ले और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। उन्होंंने बताया कि हनुमान जयंती को लेकर एक अप्रैल से 6 अप्रैल तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा/पूजा एवं कलश की स्थापना की जाएगी जिसका प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा 2 बजे से 5 बजे तक आयोजन होगा। प्रतिमा एवं कलश परिक्रमा का कार्यक्रम 5 अप्रैल को दोपहर बाद 3.00 बजे से होगा। अनिल कपूर ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह 7 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, 8 बजे हवन, 11.30 बजे मूर्ति स्थापना सहित विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
———————-
– ऑफिसर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर की पूरा अर्चना करते डीआईओ अमित बंसल व अन्य।