Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर के हाड़ा ब्राह्मणा में बाबा सन्तोख गिरी महाराज के नाम का भण्डारा हुआ सम्पन्न ।

फतेहपुर / 25 दिसम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर की पंचायत के हाड़ा ब्राह्मणा में बाबा सन्तोखगिरी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बिशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण करते हुए बाबा सन्तोखगिरी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।जानकारी देते भण्डारा समिति सदस्यों ने बताया उनके पूर्बजों दबारा शुरू किये उक्त भण्डारे की रस्म को हम सब मिलकर प्रति बर्ष निभाते आ रहे हैं ।

उनके बुजुर्ग बताते थे कि जहां पर बाबा सन्तोखगिरी महाराज रहा करत्ते थे ।जो क्षेत्र की सुख समृद्वि के लिये तपस्या किया करते थे जिनकी बदौलत क्षेत्र में किसी तरह की।प्राकृतिक आपदा घटित नही हुई थी ।जिसके चलते पूर्बजों ने उनके स्बर्गबास के बाद से भण्डारे का आयोजन करना शुरू किया था ।जोकि आज भी जारी है ।फोटो कैप्शन -भण्डारे के बारे में जानकारी देते कमेटी सदस्य ब भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग

Exit mobile version