हमीरपुर / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत
भोरंज 22 जुलाई। वन विभाग के पौधारोपण अभियान के तहत विधायक कमलेश कुमारी ने वीरवार को ग्राम पंचायत लुद्दर में पौधारोपण किया तथा 254 लोगों को पौधे भी बांटे।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कमलेश कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत को प्रति वार्ड 51 पौधे वन विभाग के माध्यम से दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं तथा वातावरण को शुद्ध रखते हैं। इसलिए प्रदेश सरकार ने पौधारोपण को एक जन आंदोलन का रूप देने का निर्णय लिया है। कमलेश कुमारी ने कहा कि वन महोत्सव माह के उपलक्ष्य पर इस सीजन में प्रत्येक व्यक्ति 10 पौधे अवश्य लगाए।
विधायक ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसी कड़ी में प्रत्येक पंचायत के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लुद्दर पंचायत को केवल विधायक निधि के माध्यम से ही 20 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। इस अवसर पर विधायक ने भजलाह गांव की सडक़ के लिए 30 लाख रुपये के प्रावधान की घोषणा भी की।
उन्होंने बताया कि इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण होगा होगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर और चमन ठाकुर, पंचायत प्रधान नीलम, उपप्रधान कमलेश, वन रेंज अधिकारी रत्नी देवी, जगत राम, बूथ अध्यक्ष राजकुमार, हरनाम सिंह, कंचन कुमारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।