Site icon NewSuperBharat

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पच्छाद विधायक , चन्द्रमोहन ठाकुर ,बलदेव भण्डारी जैसे नेताओं के हल्के मैं कांग्रेस का रहा दब दबा –सुधीर ठाकुर

राजगढ़ / 16 फरवरी / न्यू सुपर भारत


पच्छाद कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुधीर ठाकुर ने प्रेस विज्ञाप्ति में कहा की पच्छाद में  भाजपा के कई दिग्गज नेता है  फिर भी भाजपा यहां जिला परिषद की केवल एक ही सीट तक सिमित रह गई । अब तो लगता है की पच्छाद की जनता जनता का भाजपा के आला नेताओ से मोह भंग होने लग गया है और   यह बहुत ही अचंभित करने वाली बात है ।पच्छाद   कांग्रेस से जहां बड़ा चेहरा केवल जी आर मुसाफिर ही थे । वहीं पर  भाजपा  के   प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप  भी पच्छाद हल्के से है । पच्छाद  विधायक रीना कश्यप,  प्रदेश स्तर के नेता चन्द्रमोहन ठाकुर , बलदेव भंडारी , जैसे नेताओं  के होते हुए  जिला परिषद की केवल  एक सीट  बहुत ही निराशाजनक है ।  चन्द्रमोहन ठाकुर को छोड़ कर  तीनो नेताओ के अपने वार्डो मैं भी शिकस्त का मुह देखना पड़ा ।सुधीर ठाकुर ने कहा की  छलकपट या मोदी लहर से सत्ता तो पाई जा सकती है ।

लेकिन जनता के दिल मे बसने के लिए विकास करने की जरूरत होती है । लेकिन इन भाजपा  नेताओं का विकास करने से दूर दूर तक कोई रिश्ता नही है ।इन दिनों भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की बात की जाय जो की पच्छाद से सम्बन्ध रखते है जब से सांसद व् प्रदेशाध्यक्ष बने हुए है अब तो उनकी नजर जमीन पर भी नहीं पडती जहा से उनकी यह पहचान बनी हुई है उसे बुरी से इग्नोर करने में लगे है और इसका खामियाजा उन्हें हाल ही में देखने को मिल गया होगा |सुधीर ठाकुर ने सुरेश कश्यप पर तंज कसते हुए कहा की जनाब यह जनता है अगर सर पर बिठाती है तो सर से नीचे उतारने में देरी भी नहीं लगाती | अगर कुछ और देखना है तो बस 2022 का इन्तजार करो जनता अब क्या गुल खिलाती है | सुधीर ठाकुर ने कहा की   हालांकि सिरमौर में  जिला परिषद की कुर्सी पाने मैं  छल कपट से ही सही भाजपा कामयाब रही ।जिसमे उन्होंने राजनीती का खून किया है और  कांग्रेसी के बिकने  से कांग्रेस की बड़ी हार हम् स्वीकार भी करते है । अपनो से धोका खा कर भविष्य मे सचेत रहेंगे |

Exit mobile version