Site icon NewSuperBharat

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी ने गांव सालमखेड़ा में किया सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

फतेहाबाद / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सुशासन सप्ताह के तहत उपायुक्त जगदीश शर्मा के मार्गदर्शन में जिला में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत सूचना, जनसपंर्क एवं भाषा विभाग की स्थानीय भजन पार्टी द्वारा गांव सालमखेड़ा में विद्यार्थियों व आमजन को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी। कलाकारों ने नागरिकों से सरकार की विकासपरक नीतियों का लाभ उठाने की अपील की।

विभाग की भजन पार्टी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार द्वारा आमजन के साथ-साथ महिलाओं व युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों के चिरायु कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत जिन आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, वे बीमार होने पर एक साल में पांच लाख रुपये तक का ईलाज फ्री ले सकते हैं।

यह योजना गरीबों के लिए एक वरदान के रूप में साबित हो रही है। उन्होंने विद्यार्थियों व ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जो भी परिवार इस योजना के तहत आते हैं, वे अपने जनदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और आशा वर्करों से अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य पर पूरा जोर दिया जा रहा है।

भजन पार्टी फूल सिंह ने विकासपरक गीतों की प्रस्तुति देते हुए मेरी फसल मेरा ब्यौरा, सीएम विंडो, सीपीग्राम, सेवा का अधिकार अधिनियम, परिवार पहचान पत्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर भजन पार्टी ने गांव खारा खेड़ी, जमालपुर शेखां में भी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस दौरान गांव सालमखेड़ा में कार्यक्रम के दौरान सरपंच दलबीर कौर, नीलम रानी, सुनील कुमार, मंजू बाला, रामबीर, संदीप कुमार, सतीश कुमार, संजय कुमार, पंच गुरनाम सिंह, रमेश कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version