November 14, 2024

बेटियों की उच्च शिक्षा से सशक्त होगा परिवारः राघव शर्मा

0

ऊना / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज जिला प्रशासन की पहल गरिमा योजना के तहत 5 बेटियों को सम्मानित किया। बेटियों को गोद लेने वाले तीन तथा बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए लोन लेने वाले दो परिवारों को उन्होंने 21-21 हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान की।इस अवसर पर डीसी राघव शर्मा ने कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने से पूरा परिवार सशक्त होता है। इसीलिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने गरिमा योजना आरंभ की है।

जिसके अंतर्गत अपने माता-पिता की देखभाल करने वाली बेटियों के साथ-साथ बेटियों को गोद लेने वाले परिवारों, बेटी की उच्च शिक्षा व प्रोफेशनल कार्स कराने वालों व इसके लिए ऋण लेने वाले परिवारों तथा बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण में काम करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गरिमा योजना के अतिरिक्त संबल व नवजीवन योजनाएं भी जिला प्रशासन की नई पहल हैं।

संबल योजना के तहत बेसहारा व अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान की जाती है। ऐसे अति-गरीब परिवार के पात्र बच्चों को मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी के माध्यम से संबल योजना के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

जबकि नवजीवन योजना अपने नाम को चरित्रार्थ करते हुए विधवा महिलाओं को आजीविका उपार्जन में मदद करती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई विधवा महिला आजीविका के लिए तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना काम शुरू करना चाहती है, तो मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी के माध्यम से उसे आर्थिक सहायता दी जा सकती है। 

इन्हें किया गया सम्मानित बेटियों को गोद लेने के लिए गरिमा योजना के तहत मलाहत निवासी रणजीत सिंह, संघनई निवासी हरबंस लाल, धुसाड़ा निवासी सलीम को उपायुक्त राघव शर्मा ने 21-21 हजार रुपए की एफडी प्रदान की।

इसके अलावा उन्होंने बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए बैंक से ऋण लेने वाले परिवारों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में अरलू निवासी राजेश कुमार तथा नंगल खुर्द निवासी दिलबाग सिंह शामिल रहे। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *