Site icon NewSuperBharat

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय कार्यबल की बैठक आयोजित।

नालागढ/30 सितम्बर / एन एस बी न्यूज़

 उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नालागढ़ प्रशांत  ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी विभाग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत गठित कार्यबल में आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें,  ताकि समाज में बेटियों के लिंग अनुपात में सकारात्मक परिणाम आ सके।

प्रशांत देषटा आज उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान  के लिए गठित खंड स्तरीय कार्यबल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि पक्षपाती लिंग चुनाव की प्रक्रिया का संपूर्णतया उन्मूलन करना अनिवार्य है। उन्होंने  विद्यालय स्तर पर बालिकाओं को शोषण से बचाने के लिए उन्हें गुड व बैड टच के बारे में जागरूक  करने के बारे में  आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि समाज में लड़कों एवं लड़कियों की बराबर संख्या जहां विभिन्न विषमताओं को समाप्त करती है वहीं सभी को बराबरी के साथ जीवनयापन करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना लोगों को इस दिशा में जागरूक बनाने तथा महिलाओं  के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्नन योजनाओं को उन तक पहुंचाने मेे महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।प्रशांत देशटा ने योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए विभाग को समय-समय पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के अलावा विशेष चिन्हित स्थानों पर स्थानीय बेटियों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए होल्डिंग स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि योजना की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कन्या भू्रण हत्या को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लोगों को जागरूक बनाने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से गांव-गांव में प्रचार किया जाए तथा पोस्टर एवं होर्डिंग लगाकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाया जाए। 
 इस अवसर पर खंड  चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ के डी जस्सल, उप पुलिस अधीक्षक  नालागढ़ चमन लाल ,खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ विनोद गौतम ,तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़  टेकचंद ,गयानो देवी अधीक्षक खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकाारी कार्यालय नालागढ़ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे 

Exit mobile version