हमीरपुर / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगडिय़ाणी किशोरियों के लिये तनाव प्रबंधन और व्यवसायिक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना हमीरपुर द्वारा किया गया जिसमें सीडीपीओ हमीरपुर श्री बलवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस शिविर में लगभग 130 किशोरियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित किशोरियों को योजना के उद्देश्य तथा इसके अंतर्गत की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती शीतल वर्मा मौजूद थीं । उन्होंने किशोरियों को 10वीं तथा 12वीं के बाद सही करियर चुनने तथा तथा सही चुनाव के लिए अपनाने वाली विधि तकनीक के बारे में बताया। उन्होंने प्रत्येक छात्रा को अपनी इच्छा के अनुसार सही विषय चुनने तथा परीक्षा के तनाव से बचने के तरीके से निपटने के तरीके बताए । उन्होंने किशोरियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करने में तनाव रहित रहने के बारे में बताया। शिविर में तनाव प्रबंधन पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों को अभ्यास करवाया। शिविर के सफल आयोजन पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रताप सिंह रावत ने सभी का आभार जताया तथा भविष्य में इस प्रकार के शिविरों के आयोजन पर जोर दिया साथ ही किशोरियों को शिविर का लाभ उठाने बारे प्रेरित किया। शिविर में स्कूल प्रवक्ता यशवीर जमवाल , मीनाक्षी देवी सहित विभाग की ओर से अक्षित चौहान ,राकेश कुमार शर्मा , प्रदीप कुमार चौहान तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनिता देवी, पूनम कुमारी , सुनीता देवी और शालू भी उपस्थित थे।