बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक टास्क कमेटी की मीटिंग एसडीएम डा0 वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में हुई आयोजित–बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपसी कोर्डिनेशन के साथ विभाग करें काम
नारायणगढ़ / 18 फरवरी /न्यू सुपर भारत
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक टास्क कमेटी की मीटिंग एसडीएम डा0 वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सीएमजीजीए उत्सव शाह भी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम द्वारा सम्बन्धित विभागों को दिशा-निर्देश दिये गये। एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी कोर्डिनेशन के साथ विभाग काम करें।
उन्होंने कहा कि खासकर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करें। आपसी तालमेल होगा तो परिणाम भी बेहतर आएंगे। दोनों ब्लॉक में लडकियों से सम्बन्धित स्कूलों को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर विशेष कैंप लगाकर अनिमिया की कमी से सम्बन्धित चैकअप करें और छात्राओं को अनिमिया के बारे में जागरूक भी करें और उन्हें डाईट के बारे में बताया जाए कि किस प्रकार की डाईट लेने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है। आंगनवाडी वर्कर तथा आशा वर्कर समय-समय पर गर्भवती महिलाओं को चैक करते रहें तथा आवश्यकतानुसार उन्हें चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाते रहें। जिन परिवारों में दो बेटियां है उन महिलाओं पर परिवार का दबाव रहता है और अंदेशा रहता है कि वे लिंग जांच हेतू अल्ट्रासाउंड करवा सकते हैं, ऐसे परिवारों पर विशेष निगरानी रखी जाए और उनकी समय-समय पर काउंसलिंग की जाये।
महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की विभागीय गतिविधियों के लिए जो दिन निर्धारित किए गये हैं, उनके अनुसार कार्यक्रम आयोजित करवाएं जैसे कि 8 व 22 तारीख को पोषण अभियान के अंतर्गत कम्यूनिटी बेसड इंवैंट आयोजित करवाना, जिन गांवो में सैक्स रेसो कम है उनमें विशेष तौर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना। एसडीएम ने थाना प्रबंधक नारायणगढ और शहजादपुर को यह भी निर्देश दिये कि वे लड़कियों के स्कूल के पास स्कूल की छुट्टी के समय नियमित रूप से पुलिस की पैट्रोलिंग करवाना सुनिश्चित करें तथा 18 साल से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में एमओ अम्बाला डा0 सुनिधि करोल (पीएनडीटी), खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ जसमेर सैनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी शहजादपुर ज्योति, सीडीपीओ सीमा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।