– इच्छुक नौजवान 1 मार्च को सुबह 11 बजे जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो पहुंचे
– ट्रेनिंग लेने वाले नौजवानों को विभाग की ओर से मुहैया करवाई जाएगी वाशिंग किटें
होशियारपुर / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास प्रशिक्षण अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से आठवीं, दसवीं व बारहवीं पास बेरोजगार नौजवान( केवल लडक़े जो होशियारपुर शहर के वार्डों के निवासी हो) को कार वाशिंग की नि:शुल्क ट्रेनिंग व वाशिंग किटें देकर रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहवान नौजवान 1 मार्च को सुबह 11 बजे जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, एम.एस.डी.सी कांप्लेक्स, पहली मंजिल, सरकारी आई.टी.आई. होशियारपुर में पहुंच कर निजी तौर पर इंटरव्यू दे सकते हैं।