Site icon NewSuperBharat

एक मुफ्त गैस सिलेडंर व अतिरिक्त मुफ्त रिफिल का मिलेगा लाभ

बिलासपुर / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला नियन्त्रक खाद्य आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले व्रिजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत जिला बिलासपुर में 18657 कुनैक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को एक मुफ्त गैस सिलेडंर व अतिरिक्त मुफ्त रिफिल भी दिया जा रहा है।

अतः जिन लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन प्राप्त हो चुके हैं उनसे अपील है कि यदि कोई लाभार्थी एक अतिरिक्त मुफ्त रिफिल से वंचित रह गए हो वह सम्बन्धित गैस एजेंसी पर जा कर अथवा जब भी सम्बन्धित गैस एजेंसी की गाड़ी गैस आपूर्ति करने आए तो उनसे अपना एक अतिरिक्त मुफ्त रिफिल प्राप्त कर लें।

इस विषय पर अतिरिक्त जानकारी के लिए लाभार्थी सम्बन्धित गैस एजेंसी या जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, बिलासपुर कार्यालय दूरभाष संख्या 01978-222349 पर भी सर्म्पक कर सकते है।

Exit mobile version