Site icon NewSuperBharat

शिमला में आगामी 27 दिसंबर को होगा एक लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

नालागढ़ / 19 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़  आगामी 27 दिसंबर को शिमला में आयोजित किए जा रहे लाभार्थी सम्मेलन के विषय में उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी(ना) नालागढ़ प्रशांत देषटा ने की। बैठक में नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न विभागों के माध्यम से केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के इस लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेने बारे  विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रशांत देषटा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में  शिमला में आगामी 27 दिसंबर को एक लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के लिए नालागढ़ उपमंडल से विभिन्न विभागों के लगभग पांच सौ लाभार्थ भाग लेंगे। प्रशांत देषटा ने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी लाभार्थियों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से खाने-पीने के अलावा आने जाने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेने वालों के लिए उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से प्रातः छे बजे बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नालागढ़ उपमंडल सहित जिला सोलन से लाभार्थी सम्मेलन में जाने वाले  वाहनों पर पहचान के लिए पिंक रंग के झंडे लगाए जाएंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों की सूची 20 दिसंबर तक प्रस्तुत करें ताकि इस सम्मेलन में भाग लेने वाले लाभार्थियों के आने जाने तथा खान-पान की अग्रिम व्यवस्था की जा सके। बैठक में तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, तहसीलदार रामशहर विमला वर्मा, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version