January 22, 2025

मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को निजी क्षेत्र में उपलब्ध करवाया जाएगा रोजगार

0

फतेहाबाद / 8 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान बारे एक बैठक हुई। इस बैठक में अधिकारियों व औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में मुख्यमन्त्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेंलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में लगभग 18 विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने बारे भाग लिया जा रहा है ताकि गरीब परिवारों के सदस्यों/युवाओं को विभाग की लाभकारी स्कीमों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करते हुए उनकी आय में बढ़ोतरी की जा सके।

उपायुक्त ने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दिए कि रोजगार विभाग द्वारा मुख्यमन्त्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेंलों में आने वाले उन सभी युवाओं की प्रोफाइलिंग निजी क्षेत्र में नियुक्ति के लिए की जाएगी जोकि निजी क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक है। जिला रोजगार अधिकारी निजी क्षेत्रों से संपर्क कर उन्हें रोजगार दिलवाना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्ष व औद्यौगिक क्षेत्र से आए पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी क्षेत्र की सभी ईकाइयों से ज्यादा से ज्यादा रिक्तियों के बारे पूर्ण ब्यौरा गूगल शीट के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाए ताकि मुख्यमन्त्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेंलों में भाग लेने वाले युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान किये जा सके। बैठक में सीएमजीजीए रितेश कॉल, जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, सहायक निदेशक एमएसएमई गुरप्रताप सिंह, राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा प्राचार्य रमेश कुमार श्रम निरीक्षक कमलेश जांगड़ा, औद्योगिक कल्याण संघ पदाधिकारी नरेश सरदाना, दीपक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *