सिरमौर / 25 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शिलाई को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 707, पांवटा साहिब-हाटकोटी पर भारी भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बाधित हो गया। पहाड़ दरकने से भारी मात्रा में मलबा और बड़ी चट्टानें सड़क पर गिर गईं। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर चल पड़ते हैं. बारिश आने से पहले ही हाईवे पर भीषण भूस्खलन होने से लोग दहशत में हैं. आपको बता दें कि सोमवार देर रात नेशनल हाईवे 707 पर शिलाई से करीब 8 किलोमीटर पहले पहाड़ दरकने से नेशनल हाईवे बंद हो गया था.
गौरतलब है कि 707 राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण इकाई की खुदाई के कारण यहां गंभीर भूस्खलन हुआ था. हाईवे बंद होने से लोगों का संपर्क आसपास के इलाकों से कट गया और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.