January 11, 2025

ज़िला ऊना के उपमंडल हरोली के गांव बीटन में स्वामी अभेदानन्द जी महाराज के 23 वे महानिर्वाण दिवस से उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने समाधिस्थल पर निभाया शीश और लिया सन्तों का आशीर्वाद ।।

0

बीटन (हरोली ) / 19 जुलाई / राजन चब्बा

ज़िला ऊना के उपमंडल हरोली के गांव बीटन में स्वामी अभेदानन्द जी महाराज के 23 वे महानिर्वाण दिवस से उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने समाधिस्थल पर निभाया शीश और लिया सन्तों का आशीर्वाद ।।

भूरी वाले सन्त नित्यानन्द रमता राम जी

स्वामी अवेधानंद महाराज के 23वे महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में बीटन में उनके समाधि स्थल पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने शीश निभाकर सन्तों का आशीर्वाद लिया और सन्तों के प्रवचन सुने । इस मौके पर स्वामी अतुल कृष्ण जी महाराज ने जीवन में कर्मो और भक्ति का महत्व बताया।इसके अलावा इस मौके पर भूरी वाले सन्त नित्यानन्द रमता राम जी महाराज ने भी अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि निंदा चुगली से बचना चाहिए क्योंकि निंदा चुगली करने वालों को बड़ा पाप लगता है ।।

कमेटी के सदस्यों में डॉक्टर राम पाल, बलबिंद्र पोसवाल, बालू राम बीटन , जोगराज बीटन , चमन लाल बीटन, पवन धीमान, अजय धीमान, राकेश बीटन,जगदीश सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *