बीड़- बिलिंग में नबंवर माह में होगा एक्यूरेसी कप – सी.एम. को बुलाने के होंगे प्रयास , बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन निभाएगी अहम भूमिका
बैजनाथ ( गौरव) विश्व वियात घाटी बीड़-बिलिंग में इस वर्ष नबंवर माह में एक्यूरेसी कप का आयोजन होगा। बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राज अबरोल व महासचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि एक बार फिर बिलिंग माह में रोमांच का दोर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस एक्यूरेसी कप का आयोजन एसोसिएशन द्वारा 10 से 15 नबंवर के मध्यय करवाया जाएगा। जिसमें सीएम जयराम ठाकुर को बुलाने के प्रयास किए जाएंगे। राज अबरोल ने बताया कि संस्था को पर्यटन विभाग द्वारा बीते दिनों में एसोसिएशन की मान्यता दी है। उनहोंने बताया कि सर्टिफिे केट मिलने के बाद अब प्रदेश सरकार व प्रदेश पर्यटन विभाग के हवाले से 10 से 15 नबंवर को पैराग्लाइडिंग एकयूरेसी कप का आयोजन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्यूरेसी कप को लेकर एयरो स्पोट््र्स से मान्यता मिलने के बाद प्र्रदेशा सरकार व पर्यटन विभाग आगामी गतिविधियों पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्री वल्र्ड कप के लिए भी प्रदेश सरकार आगामी वर्र्ष अपै्रल या मई माह में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को एडवेंचर स्पोट्र्स व एयरो स्पोट्र्स से मान्यता दे दी गई है। बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राज अबरोल ने बताया कि नबंवर माह में एक्यूरेसी कप के लिए सरगर्मियां तेज कर दी जाएंगी। बॉक्स -पैराग्लाईडिंग घाटी बीड़-बिलिंग में सफ ल वल्र्ड कप के साथ ही भारतीय सेना द्वारा एक्यूरेसी कप का आयोजन किया गया है। इसके अलावा कई बॉलीबुड सेलिब्रिटिस के अलावा कई राजनीतिज्ञ व स्टार बिलिंग में टेंडम उड़ानों का आनंद उठा चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से बीड़ में पैेरागलाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र केे लिए बजट मुहेया करवाया गया है।