धर्मशाला / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
भारत के पहले गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को कांगड़ा जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कड़ी में जिला मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सत्यनिष्ठा से समर्पित रहने का आह्वान किया।
उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।