हमीरपुर / 14 नवंबर / न्यू सुपर भारत //
जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात महिला बैंकिंग कोरेसपोंडेंट्स (बीसी-सखी) को बैंकिंग प्रक्रियाओं और विभिन्न योजनाओं के प्रति अपडेट करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में आयोजित दूसरे बैच का रिफ्रेशर कोर्स वीरवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना, डीआरडीए की अधिकारी पूजा शर्मा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी कुलदीप सिंह, एसबीआई लाईफ के एजेंसी प्रबंधक कपिल देव, एयरटेल बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागी बीसी-सखियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
उन्होंने प्रतिभागियों को वित्तीय सेवाओं, बैंक खातों, स्वयं सहायता समूहों को ऋण आवंटन, सामाजिक सुरक्षा एवं जीवन बीमा योजनाओं, फसल बीमा, स्वास्थ्य बीमा, डिजिटल बैंकिंग और साईबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने बीसी-सखियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में आम लोगों तक इन योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी पहुंचाएं। इस अवसर पर अजय कुमार कतना और डीआरडीए की अधिकारी पूजा शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।