शास्त्री के बैचवाइज 16 पद अधिसूचित
ऊना / 16 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
प्राथमिक शिक्षा उप-निदेशक, ऊना द्वारा अनुबंध आधार पर बैच वाइस 16 पद शास्त्री के अधिसूचित किए गए हैं। इस बारे में जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने कहा कि 4 पद अनारक्षित वर्ग के लिए 31 दिसंबर 2003 बैच तक, अनुसूचित जाति के तीन पद के लिए 31 दिसंबर 2009, एससी (आईआरडीपी) के 1 पद के लिए 31 दिसंबर 2011 बैच तथा ओबीसी के 3 पदों के लिए 31 दिसंबर 2006 बैच तक के अभ्यार्थी पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि ओबीसी (आईआरडीपी) के एक पद के लिए 31 दिसंबर 2015 बैच तक, अनुसूचित जनजाति के एक पद के लिए 31 दिसंबर 2010 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 2 पदों के लिए 31 दिसंबर 2003 तक तथा अनारक्षित वर्ग (स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों) के एक के लिए अब तक के लिए बैच पात्र हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि योग्य आवेदक अपना रोजगार पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड सहित 20 जून 2020 से पूर्व अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में संपर्क करें।