स्टाफ नर्स के पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती
हमीरपुर / 24 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 16 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 11 पद होंगे, जिनके लिए दिसंबर 2014 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 2-2 पद हैं, जिनके लिए दिसंबर 2015 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी। अनुसूचित जनजाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए एक पद है, जिसके लिए दिसंबर 2019 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बैचवाइज भर्ती में भाग लेने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने जिला के पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय की लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की स्थिति में 28 जनवरी 2025 से पहले विभाग की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन eemis.hp.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें। पात्र अभ्यर्थी नजदीकी रोजगार कार्यालय में भी 29 जनवरी 2025 तक अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क कर सकते हैं।