Site icon NewSuperBharat

बंदला धार की पैराग्लाईडिंग टेक-आॅफ साईट जल्द ही नए रूप में दिखेगी- सुभाष ठाकुर


बिलासपुर / 20 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

जिला बिलासपुर में पर्यटन और साहसिक खेलों को बढावा देने के लिए बिलासपुर की प्रसिद्ध बंदलाधार साहसिक खेलों के लिए पर्यटन और खेल मानचित्र पर अपना स्थान बनाएगी। यह उदगार विधायक सुभाष
ठाकुर ने पैराग्लाईडिंग टेक आॅफ साईट का तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण उपरांत हिमाचल पैराग्लाडिंग ऐसोसिएशन द्वारा नव-निर्मित उडान स्थल बंदला के उद्घाटन करने के उपरांत प्रकट किए।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि बंदला धार पैराग्लाईडिंग टेक-आॅफ साईट जल्द ही नए रूप में दिखेगी। उन्होने बताया कि बंदला में जल्द ही पैराग्लाइडिंग एक्रो प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है।


 उन्होने कहा कि बिलासपुर को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां साहसिक खेलों की भी आपार संभावनाएं हैं। उन्होने कहा कि
बिलासपुर में विशाल गोविंद सागर जलाशय है, लिहाजा पैराग्लाइडर पायलट इस झील के ऊपर कई तरह की साहसिक गतिविधियां दिखा सकते हैं। उन्होने बताया कि एक्रो प्रतियोगिता में अनुभवी पैराग्लाइडर पायलटों द्वारा आसमान में लूप, टंबल, सैट, हेलिको, जोकर व इन्फिनिटी जैसी हैरतअंगेज गतिविधियां की जाएंगी।


उन्होंने बंदला के लोगों से भी आह्वान किया कि वे टेक-आॅफ साईट तक सड़क के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने में अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि सड़क सुविधा इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे उनके लिए भी रोजगार के कई साधन विकसित होंगे।


इस अवसर पर पैराग्लाइडर पायलटों द्वारा उडान भरी, जिन्होने लुहणू मैदान में सुरक्षित लैण्ड किया। पैराग्लाइडर पायलटों ने लूप, टंबल, सैट,
हेलिको, जोकर व इन्फिनिटी जैसे करतब दिखाए। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, अटल बिहारी इंच्टीच्यूट आॅफ मांऊट्रेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्टस मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा, एसडीएम नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला पर्यटन अधिकारी पंकज शर्मा, पैराग्लाईडिंग ऐसोसिएशन के पदाधिकारी विशाल
जस्सल, अतुल खजुरिया, गोविंद सागर एडवैंचर एंड वाटर स्पोर्टस ऐसोसिएशन के अध्यक्ष ईशान अख्तर, व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version