घरेलू और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध – विनय धीमान

सोलन शहर के माल रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सांय 05.30 बजे से सांय 07.30 बजे तक प्रतिबंधित
बिलासपुर / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय धीमान ने जिला बिलासपुर की सीमा में (घरेलू और विदेशी नागरिकों दोनों) की आवाजाही पर पूर्व प्रतिबंध लगाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को उचित दिशानिर्देश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत लिया गया है। जारी निर्देशों के अनुसार जिला बिलासपुर की सीमा में आने वाले सभी घरेलू और विदेशी नागरिकों पर्यटकों के वाहनों को वापिस भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के निवासियों को प्रदेश में आने दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला की सीमा पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए है कि जिला की सीमा पर आने वाले प्रदेशवासियों के लिए एक रजिस्टर रखें तथा उसे रजिस्टर में उनके वाहन का नम्बर व मोबाईल नम्बर तथा यात्रा का उद्देश्य एवं गंतव्य स्थल की पूरी जानकारी रखें।
उन्होंने बताया कि इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।