काँगड़ा / 21 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम में कई चीजें बैन रहेंगी. धर्मशाला में विश्व कप के तीन मैचों के दौरान स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर दर्शकों से चांदी के कंगन और महंगे हेडफोन एकत्र किए। मैच खत्म होने के बाद कई दर्शक अपनी चीजों को ढूंढते दिखे। इस कारण कई दर्शक असंतुष्ट थे. खेलों के दौरान सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में कई चीजें लाने पर प्रतिबंध है। टिकट के पीछे सभी प्रासंगिक जानकारी दी जाती है, लेकिन दर्शक इन नियमों की अनदेखी करते हैं और अपना सामान अपने साथ ले जाते हैं।
इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध
अल्कोहल, ऑडियो रिकाॅर्डर, बैग, बोतल, कैनस, कैमरा, सिक्के, फ्लैग, ज्वलनशील सामान, लैपटॉप, लाइटर, माचिस, संगीत यंत्र, पोस्टर, बैनर, पावर बैंक, स्प्रे, ब्लून, ब्लॉक, तंबाकू, गुटखा, हेलमेट, लकड़ी की छड़ी, पेन-पेंसिल, रेडियो, सेल्फी स्टिक और स्पोर्टिंग बाल आदि शामिल हैं। इसके अलावा कोई भी क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम के अंदर ड्रोन कैमरा भी नहीं ले जा सकता है। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का कोई बैनर या कपड़े नहीं ले जा सकता है जो किसी धर्म, राजनीति आदि को प्रभावित कर सके।