जिला के मंदिरों में प्लास्टिक के फूल तथा मालाएं चढ़ाने पर रोक
धर्मशाला / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्तिपीठों तथा मंदिरों में प्लास्टिक से निर्मित फूलों तथा मालाएं चढ़ाने पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस के लिए सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी कहा गया है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि प्लास्टिक के कूड़ा कचरा के निष्पादन सही तरीके से नहीं होने पर पर्यावरण को नुक्सान पहुंचता है जिसके चलते ही प्लास्टिक से निर्मित फूलों को मंदिर में चढ़ाने पर रोक लगाई गई है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी मंदिरों में इस बाबत श्रद्वालुओं को जागरूक करने के लिए साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश भी जारी किए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा के शक्तिपीठों में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्वालु माथा टेकने के लिए आते हैं। मंदिरों में श्रद्वालुओं की बेहतर सुविधा के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंदिरों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला में सिंगल यूज प्लास्टिक भी प्रतिबंध लगाया गया है, इस के लिए अधिकारियों को नियमित तौर पर मार्केट में निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा कूड़ा कचरा प्रबंधन संयंत्र भी स्थापित किए जा रहे हैं ताकि किसी भी स्तर पर पर्यावरण को नुक्सान नहीं पहुंचे।