ऊना / 16 मई / न्यू सुपर भारत
पैरालिसिस के चलते तंगहाली में रह रहे लोअर धर्मपुर निवासी बलविंदर सिंह को प्रदेश सरकार की सहारा योजना के तहत 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने बलविंदर के घर जाकर उनके हालात का जायज़ा लिया और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। राघव शर्मा ने कहा कि सहारा पेंशन के साथ-साथ उन्हें दिव्यांगता पेंशन भी प्रदान की जाएगी, जिसके लिए 19 मई को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त परिवार को 15,000 रुपए की फौरी आर्थिक मदद रेडक्रॉस के माध्यम से मंगलवार तक प्रदान कर दी जाएगी। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि बलविंदर सिंह ने अपने घर की मरम्मत के लिए मदद मांगी है, जिसके लिए आपदा राहत कोष से मदद प्रदान की जाएगी। इस संदर्भ में केस तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परिवार के पास वर्ष 2014 से गैस का कनेक्शन है, लेकिन गृहिणी सुविधा योजना अथवा उज्ज्वला योजना के तहत उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है। पिछले कल ही डीएफएससी ने गैस का एक सिलेंडर उन्हें निशुल्क जारी किया है और परिवार को एक सप्ताह में गृहिणी सुविधा योजना में कवर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशासन परिवार के सबसे छोटे बेटे को एक निजी कंपनी में रोजगार दिलाने का भी प्रयास कर रहा है, जिसके लिए शुक्रवार को सभी प्रमाण पत्रों के साथ उसे बुलाया गया है। जिलाधीश ने कहा कि परिवार का हिमकेयर कार्ड के साथ-साथ अंतोदय राशन कार्ड भी बना हुआ है। परिवार को सब्सिडी वाले राशन के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 8 किलो चावल निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं।