बाल विकास परियोजना कुल्लू के आंगनवाड़ी केन्द्रों में समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कुल्लू / 01 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
आज समेकित बाल विकास परियोजना कुल्लू के आंगनवाड़ी केन्द्रों में समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। पोषण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न केन्द्रों में गोद भराई, अन्नप्राशन, सुपोषण एवम् जन स्वास्थ्य दिवस की थीम पर आयोजन किये गये। इसी कड़ी में युवक मण्डल कलैहली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू श्री विरेन्द्र सिहं आर्य ने की। इस अवसर पर डी0के0 इलैक्ट्रोनिक्स कलैहली की प्रमुख सविता शर्मा ने आंगनवाड़ी अप्पर कलैहली को गोद लिया तथा बच्चों को दूध तथा मौसमी फल उपलब्ध करवाने की शुरूआत की।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू शिव सिहं वर्मा, पर्यवेक्षक नरेश कौण्डल तथा प्रधान ग्राम पंचायत कलैहली श्रीमती शीला देवी की उपस्थिति में तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म को अदा किया गया तथा उन्हें फल व उपहार दिये गये। वृत गड़सा के आंगनवाड़ी केन्द्र नीणू में भी नव वर्ष से नारद मुनि स्वयं सहायता समूह तथा स्थानीय महिलाओं द्वारा दूध एवम् फलाहार उपलब्ध करवाने की शुरूआत की गई। पर्यवेक्षिका निर्मला देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यान देई ने कुशला महन्त, चेतना देवी व उनके समूह की अन्य सदस्य महिलाओं का इस कार्य हेतु कार्यक्रम में आभार प्रकट किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू शिव सिहं वर्मा ने बताया कि पोषण अभियान में समुदाय की सहभागिता से ही कुपोषण की समस्या से निपटा जा सकता है।