Site icon NewSuperBharat

बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत में पिछले काफी समय से स्टॉफ की कमी

बैजनाथ, ( गौरव ):

बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत में पिछले काफी समय से स्टॉफ की कमी को लेकर एक बार फिर नपं ने सीएम के समक्ष समस्या को साझा किया है। जानकारी मिली है कि नपं ने अब मुयमंत्री द्वारा शुरू की गई 1100 हेेल्पलाईन योजना में नपं में सबसे बड़ी समस्या को लेकर अपनी समस्या दर्ज करवाई हैे। नपं की अध्यक्षा रूचि कपूर ने बताया कि हेल्पलाईन में समस्या दर्ज करवाने के लगभग 14 दिन बाद नपं को मुयमंत्री हेल्पलाईन द्वारा जबाब वापस आने की बात कही गई है। कपूर ने बताया कि बिना स्टॉफ के नपं अपंग है व कई बार इस समस्या को सीएम व संंबंंधित विभाग के समक्ष उठाया जा चुका है। लेकिन समस्या जस की तस ही बनी रही। रूचि कपूर ने बताया कि नपं के दोनों शहरों के कूड़े-कचरे को अब क ांगड़ा संयत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक नपं के पास स्थाई तोर पर स्टॉफ नहीं आ जाता तब तक नपं में विकासकार्य प्रभावित होना लाजिमी रहेगा।

Exit mobile version