क्षेत्र में आजकल बिना अनुमति रह रहे बहरूपिये ,बने चर्चा का विषय ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर के क्षेत्र में आजकल कुछ बहुरूपिये बिना प्रशासन की अनुमति से घर -घर घूम कर लोगों का मनोरंजन करने के साथ -साथ पैसों की गुराही कर रहें हैं ।जोकि क्षेत्र में चर्चा का बिषय बनने के साथ -साथ प्रशासन की लापरबाही का भी कारण बन रहे हैं ।
ऐसा ही एक बहरूपिया ब उसका साथी गुरुबार को पंचायत भाटियाँ में लोगों को नजर आये जब बो घर -घर जाकर पैसों की गुराही कर रहा था ।बावन ब लक्ष्मण मध्य प्रदेश निबासी से पूछने पर पता चला कि उन्होंने पुलिस थाना फतेहपुर ब स्थानीय पंचायत से अनुमति ले रखी थी लेकिन पुलिस से ली हुई अनुमति 20 सितंबर को ही खत्म हो चुकी थी जबकि पंचायत की अनुमति की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर रही थी ।हैरानी तब हुई जब पूछने पर उन्होंने बताया पुलिस ने अभी भी क्षेत्र में रहने की मौखिक अनुमति दे रखी है ।वही कहा एसडीएम की अनुमति की जरूरत ही नही पड़ी ।वहीं इस पर जब थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा पुलिस ने उन्हें अनुमति थी हुई है जोकि 20 सितंबर तक थी ।वहीं अब बहरूपिये क्षेत्र से बापिस जा रहे हैं ।इसलिये आगे की अनुमति नहीं बढ़ाई गई ।वहीं जब एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द के साथ बात की तो उन्होंने कहा उनके पास भी कुछ बहरूपिये अनुमति लेने के लिये आये थे लेकिन उन्होंने किसी को भी अनुमति नही दी है ।अब पुलिस ने कैसे अनुमति दे दी है उन्हें मालूम नही है ।वहीं हैरानी इस बात की है बिना अनुमति के घूम रहे बहरूपियों की जानकारी अनुमति देने बाले प्रधान को भी नही लगी जबकि गुरुबार को बहरूपिये प्रधान के गांब में ही पैसे की उगाही कर रहे थे ।लोगों ने बिना अनुमति रह रहे ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कारबाई की भी मांग की है [ फोटो कैप्शन -एक्सपायर हो चुकी अनुमति को दिखाते बहरूपिये ।