Site icon NewSuperBharat

बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी ओड व ईवन नंबरों के हिसाब से खुलेगी: एसडीएम

पुरानी सब्जी मंडी को नई सब्जी में स्थापित

बहादुरगढ़ / 2 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड 19 के दौरान आमजन की सुविधा के दृष्टिगत बहादुरगढ़ सब्जी मंडी तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में मासाखोर के लिए अपनी दुकान लगाने के लिए अनुमति प्रदान गई है। 

एसडीएम ने बताया कि सब्जी मंडी बहादुरगढ़ के अन्दर सचिव मार्किट कमेटी द्वारा पंजीकृत मासाखोरों को अगर दिनांक ओड है तो ओड नंबर व दिनांक ईवन है तो ईवन नंबर के हिसाब से ही दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। सब्जी मंडी के अन्दर केवल वहीं रिटेलर्स, दुकानदार व रेहड़ी वाला अन्दर जा सकेगा जिसका सचिव मार्किट कमेटी बहादुरगढ़ द्वारा पास जारी किया गया हो। एसडीएम ने सचिव मार्किट कमेटी को सब्जी मंडी में रिटेलर्स, दुकानदारों व रेहड़ी वालों द्वारा कोविड 19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई सभी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए हैं। 

Exit mobile version