April 13, 2025

महामारी एक्ट के तहत आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट निर्धारित : जिलाधीश ***अच्छी खबर: जिले का कोरोना रिकवरी रेट और सुधरा

0

बहादुरगढ़, 13 मई।

जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने महामारी एक्ट 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित मेंं आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट पुन निर्धारित किए हैंं। प्राइवेट लैब संचालकों को तत्काल प्रभाव से  सरकार द्वारा पुन: निर्धारित किए गए रेट के हिसाब से ही आरटी-पीसीआर टेस्ट करना होगा। जिलाधीश ने कहा कि आरटी-पीसीआर के सैंपल प्राइवेट अस्पताल, लैब या उनके द्वारा
संचालित केंद्र पर लेने के अधिकतम रेट 450 रूपये निर्धारित किए हैं। मरीज के घर से सैंंपल लेने की अधिकतम दर 650 रूपये निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि ये अधिकतम रेट हैं और निर्धारित दरों में  टैक्स, परिवहन , पैकिंग आदि सब शामिल हैं। जिलाधीश ने कहा कि प्राईवेट लैब संचालकों को कोविड-19 का सैंपल लेते समय सरकार की ओर से कोविड प्रॉटोकॉल के तहत जारी  गाइडलाइन की भी अनुपालना करनी होगी।  
—  कोविड टीकाकरण जोरों पर
जिलाधीश ने कहा कि जिलाभर मेंं कोविड टीकाकरण जोरों पर है। आमजन की सुविधा के लिए जिलाभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिकार्ड का हवाला देते हुए बताया कि जिलाभर में वीरवार तक एक लाख 35 हजार 418 ने प्रथम डोज तथा 37 हजार 232 नागरिकों  ने कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज ले ली है। 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु तक के जिन युवाओं ने कोरोना टीकाकरण के किए पंजीकरण करवाया हुआ है उनको भी कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। वीरवार शाम तक 10 हजार 725 युवाओं ने कोरोना की प्रथम डोज ले ली है। कोरोना टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ संजीव मलिक ने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण को लेकर काफी जागरूक हैं और स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण केंद्रों पर पंहुच रहे हैं ।
– अच्छी खबर : रिकवरी रेट में और सुधार
   जिलाधीश ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।  जिले का रिकवरी रेट और सुधरकर 89.7 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक  कुल 14 हजार 090 नागरिक कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 12 हजार 633 नागरिक कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो गए हैं। वीरवार का दिन भी जिले के लिए अच्छा रहा 506 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं  जबकि 418 नये कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिलाधीश ने कहा कि 1203 मरीज फिलहाल होम आइसोलेट हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमोंं द्वारा उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।    
— घर में रहें -सुरक्षित रहें

  जिलाधीश ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही बेहतर ईलाज है। इसलिए शासन-प्रशासन की ओर से जनहित मेंं समय समय पर जारी की जा रही गाइडलाइन की अनुपालना करें। अतिआवश्यक होने पर घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। बार-बार हाथ धोते रहें। दो गज की सामाजिक दूरी बनाएं रखें। खुले मेंं न थूकेें। खांसी, बुखार, सांस लेने मेंं  परेशानी या कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने डाक्टर से परामर्श करें या स्वास्थ्य केंद्र पर पंहुचकर अपना टेस्ट करवाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण व टेस्टिंग निशुल्क की जा रही है।  


 फोटो : जितेंद्र कुमार , जिलाधीश झज्जर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *