Site icon NewSuperBharat

झज्जर जिला में दिल्ली सीमाओं पर प्रशासन की पारखी नजर *** डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल ने नाकों का किया निरीक्षण *** दिल्ली में वाया टिकरी बार्डर आवागमन करने से बचें

झज्जर जिला में पुलिस नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल।

बहादुरगढ़/ 26 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

झज्जर जिला में पुलिस नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल।

किसान संगठनों द्वारा दिल्ली चलो के आह्वïान के दृष्टिगत झज्जर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजगत एवं सतर्क है। जिला में शांति व कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी की हैं। गुरूवार को डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल ने अंतर राज्य व अंतर जिला स्तरीय लगाए गए नाकों का निरीक्षण किया और अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल ने रोहतक जिला की सीमा पर रोहद टोल प्लाजा, दिल्ली सीमा पर टिकरी बार्डर पर लगाए गए नाकों का निरीक्षण करते हुए जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि दिल्ली सीमा को परिस्थितियों अनुसार सील किया जा सकता है, ऐसे में आमजन दिल्ली की ओर वाया टिकरी बार्डर जाने से अभी दूरी बनाए रखें। हालांकि जिला के सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रुप से चल रही है और शांति व कानून व्यवस्था कायम है। 

झज्जर जिला में पुलिस नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल।

डीसी ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इसमें व्यवधान पैदा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में धारा 144 लागू है। आमजन जिला में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी अफवाह व भ्रामक प्रचार के बहकावे में न आए। यदि कोई व्यक्ति झूठी व गलत अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि जिला में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। दिल्ली की सीमा के साथ-साथ जिला में आवश्यक जगहों पर नाके लगाए गए हैं। नाकों पर पुलिस बल के साथ बैरिकेटस के साथ पुख्ता प्रबंध हैं।

झज्जर जिला में पुलिस नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जो भी असामाजिक तत्व ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ती हो, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, आरटीए सचिव अशोक बंसल, एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, डीएसपी राहुल देव, डीएसपी रधबीर सिंह व डीएसपी पवन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

Exit mobile version