बहादुरगढ़ / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन की सुविधा के लिए नागरिक अस्पतालों के अतिरिक्त ऑन डिमांड टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवर की शाम तक जिलाभर में एक लाख 11 हजार 41 को प्रथम डोज और 19 हजार 413 को दूसरी डोज का टीकाकरण हो चुका है।
डीसी ने कहा कि धरनारत किसानों के लिए बहादुरगढ़ सेक्टर नौ बाईपास पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया हुआ है। शनिवार को जिलाभर मेंं विभिन्न शिविरों के अतिरिक्त बहादुरगढ़ में धरनारत किसानों ने भी टीकाकरण शिविर में पंहुचकर कोरोना का टीका लगवाया है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने दो दिन पहले कोविड की रोकथाम के लिए युद्घ स्तर पर किए जा रहे उपायों में धरनारत किसानों को भी भागीदार बनने का आहवान किया था।
घबराएं नहीं- कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करें
उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी घबराएं नहीं , कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी कोविड प्रोटोकॉल का अनुकरण करते हुए रोकथाम के उपायों में सक्रिय रूप से भागीदार बनें। स्वास्थ्व विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित एडवाइजरी का अनुपालन, पौष्टिïक भोजन, नियमित योग-अभ्यास, दो गज की सामाजिक दूरी, फेस मास्क, बार -बार हाथ धोना आदि को अपनी आदतों व दिनचर्या मेंं शुमार करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें। अफवाहों पर ध्यान न दें। नागरिक अस्पतालों में परामर्श, टेस्टिंग व टीकाकरण की सभी सुविधाएं निशुल्क हंै।
— शनिवार को 2417 ने लगवाया टीका, रविवार को भी होगा टीकाकरण
सीएमओ डॉ संजय दहिया ने बताया कि जिलाधीश के आदेशानुसार नागरिक अस्पतालों में तथा सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं आदि की ओर से प्राप्त अनुरोध पर जिलाभर मेंं विभिन्न स्थानोंं पर कोरोना टीकाकरण के शिविर आयोजित किए जा रहे हैंं। धरनारत किसानों के लिए बहादुरगढ़ सेक्टर नौ मोड़ पर स्थित किसान स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है।
रविवार को भी कोरोना टीकाकरण होगा। कोरोना टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी डॉ संजीव मलिक ने बताया कि शनिवार को 2417 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। एसएमओ डॉ विनय कुमार ने बताया कि धरनारत किसानों को कोविड संक्रमण की रोकथाम के उपायों मेंं भागीदार बनने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है।