Site icon NewSuperBharat

बागथन में पशु प्रजनन केंद्र के साथ खुले वेटनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग सेंटर, बन्द पड़ी केनिंग यूनिट को फिर से किया जाए शुरू

कांग्रेस व भाजपा ने की हिमाचल निर्माता के गांव बागथन की अनदेखी, नहीं ली कोई सुध

राजगढ / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

पच्छाद विधानसभा क्षैत्र के बागथन गांव की अनदेखी को लेकर स्थानीय लोग मुखर हो गए हैं। क्युकि यहा पर एक एक करके  हिमाचल निर्माता द्वारा स्थापित संस्थानों के बंद होने से ग्रामीण खासे नाराज हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एक तरफ जहां इस क्षेत्र को मॉडल के तौर पर विकसित किया जाना चाहिए था वहीं इसके उल्ट यहां स्थापित संस्थानों की अनदेखी कर उनकी तालाबंदी की जा रही है। 

आज बागथन कि समस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसान सभा ने एसडीएम पच्छाद डॉ शशांक गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक मांगपत्र भेजा। जिसमें कहा गया है कि बागथन में बंद होने के कगार पर पहुंच चुके पशु प्रजनन केंद्र की सुध ली जाए। साथ ही यहां वेटनरी ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाए जिससे स्थानीय लोग पशुपालन व्यवसाय से जुड़कर उन्नत किस्म के दुधारू पशु पाल सके ।।

एचपीएमसी की बन्द पड़ी केनिंग यूनिट को दोबारा शुरू किया जाए और बागवानी को बढ़ावा देंते हुए यहां उद्यान विभाग के प्रदर्शन केंद्र में उन्नत किस्म के फलदार पौधों की नर्सरी तैयार कर किसानों को बगीचे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा व आनंद परमार के अलावा राम लाल शर्मा, आशीष कुमार, राजेश कुमार, बाबू राम, मोहन दत्त समेत कई लोग उपस्थित थे।।

Exit mobile version